उत्तर प्रदेश स्टेट मेडिकल फैकल्टी - शासन निकाय

उत्तर प्रदेश स्टेट मेडिकल फैकल्टी की सारी गतिविधियाँ शासी निकाय द्वारा निर्णीत होती हैं। यह संकाय के वेतन एवं बजट का भी फैसला करता है। राष्ट्रपति सहित शासी निकाय के 12 सदस्य हैं।

पदेन सदस्य

  1. महानिदेशक, चिकित्सा एवं शिक्षा एवं प्रशिक्षण, उ0प्र0 लखनऊ (अध्यक्ष)
  2. महानिदेशक, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवायें, उ0प्र0 (अध्यक्ष)
  3. अपर निदेशक, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाऐं, उ0प्र0 (अध्यक्ष)
  4. प्रधानाचार्य, मेडिकल कालेज, आगरा (अध्यक्ष)
  5. सहायक निदेशक, स्टेट हेल्थ इन्स्टीट्यूट, उत्तर प्रदेश (अध्यक्ष)
  6. डिप्टी डाइरेक्टर, आफ मेडिकल एण्ड हेल्थ सर्विसेज, उ0प्र0 (अध्यक्ष)

शासन द्वारा मनोनीत सदस्य (तीन वर्षो के लिये)

  1. डा0 एस0एन0 शंखवार, प्रोफ़ेसर एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक,
    किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय, लखनऊ।
  2. डा0 धर्म सिंह, प्रोफ़ेसर,
    मेडिकल कालेज, आगरा।

निर्वाचित सदस्य

  1. डा0 विनय प्रकाश चतुर्वेदी,
    (नियम 3 के भाग 9 के अन्तर्गत )
  2. डा0 विनोद जैन
    किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय, लखनऊ।
    (नियम 3 के भाग 10 के अन्तर्गत )
  3. डा0 पियूष यादव, एम.डी.
    (नियम 11 के अन्तर्गत)
  4. 4. डा0 संदीप मिश्रा, एम.डी.
    (नियम 3 के भाग 12 के अन्तर्गत)

अध्यक्ष (पदेन)

डा0 के.के. गुप्ता,
महानिदेशक, चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण, उ0प्र0